विदेशों में बैठे 9 खलिस्तानियों को घोषित किया गया आतंकवादी
चंडीगढ़ । भारत सरकार ने पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा देने के आरोपी खलिस्तान समर्थक संगठन के 9 लोगों को आतंकवादी घोषित कर दिया है। सरकार ने पिछले साल संशोधित हुए आतंकवाद विरोधी कानून के तहत खलिस्तान समर्थकों पर यह कार्रवाई की है, जिसमें गृह मंत्रालय किसी संगठन को ना बैन करते हुए विशेष व्यक्ति पर प्रतिबंध लगा सकता है। ये 9 खलिस्तानी आतंकवादी पाकिस्तान सहित 5 अन्य देशों में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं।
ये हैं विदेशों में बैठे 9 आतंकवादी
आतंकवादी घोषित किए गए इन 9 लोगों में गुरपतवंत सिंह पन्नू (अमेरिका), गुरमीत सिंह बग्गा (जर्मनी), हरदीप सिंह निज्जर (कनाडा), परमजीत सिंह पम्मा (ब्रिटेन), भूपिंदर सिंह भिंडा (जर्मनी), रणजीत सिंह नीटा (पाकिस्तान), वाधवा सिंह (पाकिस्तान), लखबिंदर सिंह रोडे (पाकिस्तान), परमजीत सिंह पंजवार (पाकिस्तान) शामिल हैं। यह सभी दूसरे देशों में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के काम में संलिप्त हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का पूरा सपॉर्ट मिला हुआ है।
अब कसेगा इनपर शिकंजा
भारत ने पिछले साल इस कानून में संशोधन किया, जिसका मकसद जैश-ए-मोहम्मद के मौलाना मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद, आतंकवादी जकीउर्रहमान लखवी और दाउद इब्राहिम को भारतीय कानून के तहत आतंकवादी घोषित करना था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इन्हें पहले से ही आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। सीनियर अधिकारियों के मुताबिक इस संशोधित कानून से अब विदेशों में बैठकर खलिस्तान मूवमेंट को बढ़ावा देने में लगे आतंकवादियों पर शिकंजा कसा जाएगा।