फतेहगंज पश्चिमी।। डॉक्टर के द्वारा गलत ऑपरेशन से एक ग्रामीण की हालत विगड़ी।उसकी पत्नी रविवार शाम जब एम्बुलेंस उसे लेकर थाना पहुँची तो पुलिस ने मामला थाना इज्जतनगर का होने की बात कहकर उनको लौटा दिया।स्थानीय थाना के गांव पनवाडिया निवासी खेमा वती ने बताया कि उसके पति देवकीनंदन के पेट मे 15 दिन पहले दर्द उठा था। उसने लोकल के डॉक्टर से दवा दिलायी लेकिन आराम नही हुआ। जिस पर वह अपने पति को लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल में गयी। डॉक्टर ने आंत में इंफेक्शन बताकर ऑपरेशन को कह दिया।वह अपनी जमीन गिरवी डालकर बतायी रकम जुटाकर अस्पताल गयी।डॉक्टर ने पैसे लेकर ऑपरेशन कर दिया। सात दिन अस्पताल रखकर छुट्टी कर दी। घर आने के बाद ऑपरेशन में पस पड़ने से देवकीनंदन की हालत विगड़ी तो वह दुबारा अस्पताल ले गयी।डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। उसने उन्हें अन्य डॉक्टर को भी दिखाया लेकिन सभी ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर के पास ही ले जाने की सलाह देकर वापस कर दिया।दुखी होकर वह एम्बुलेंस से अपने पति को लेकर शाम को स्थानीय थाना गयी तो पुलिस ने इज्जतनगर थाना जाकर कार्यवाही कराने की सलाह देकर वापस कर दिया।Share this story