Rama Times
शहर

मादक पदार्थो की तस्करी में महिलाओं की एंट्री , फतेहगंज में पुरुष तस्करों के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार 

मादक पदार्थो की तस्करी में महिलाओं की एंट्री , फतेहगंज में पुरुष तस्करों के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार 

 उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में  तस्करी से जुड़े मामलों में पुरुषों की गिरफ्तारी होती रही है | लेकिन कुछ दिनों में तस्करी के ऐसे मामले सामने आये है जहां तस्करी के आरोप में  महिलाओं को गिरफ्तार किया गया  है | ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती यह है महिला तस्करों पर कैसे अंकुश लगाए जाये और उन्हें गिरफ्तार किया जाए | महिला तस्करों की गिरफ्तारी से यह बात तय  है पुरुष तस्करों ने महिलाओं को तस्करी के औजार के रूप  में प्रयोग कर रहे  है |  पुलिस के सामने समस्या यह भी रहती है की सीधे तौर पर पुरुष पुलिसकर्मी महिलाओं की तलाशी ले नहीं सकते | 

भमोरा थाना क्षेत्र की  सास बहू कर थी तस्करी 

बरेली के  भमोरा थाना क्षेत्र के गांव मिलक मझारा में रहने वाले पिता-पुत्र अपने घर की महिलाओं के साथ नशे का अवैध धंधा कर रहे थे  जिसके बाद भमोरा थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जब चार दिन पहले  गांव मिलक मझारा में पहुंची तो पुलिस को देख कर अवधेश और उसके पिता हरिप्रसाद मौके से खेतों में भाग गए जिसको पकड़ने में पुलिस असफल रही |   पुलिस ने बताया कि मौके से सोमवती और उसकी सास पार्वती को 1 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया , जिस वक्त दोनों सास बहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया उस वक्त उनके साथ एक 4 माह का सोमवती का बेटा भी था ,भमोरा  पुलिस ने अवैध अफीम की बरामदगी  होने के बाद सास पार्वती और उसकी बहू सोमवती तथा अवधेश और उसके पिता हरिप्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 8 और 18 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

फतेहगंज में दो महिलाओं सहित पांच तस्कर गिरफ्तार 

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में  पुलिस ने  मंगलवार को  स्मैक तस्करी के आरोप में दो गैंग में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.285 किलोग्राम स्मैक को बरामद किया है | दरसल फतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने की एक टीम ने यूनिक मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया वही पुलिस की दूसरी टीम ने अन्य तस्करों को भिटौरा रोड़ से गिरफ्तार किया है | पकड़े गए लोगों में यासीन खां पुत्र नफीस , सन्नो पत्नी यासीन निवासी संभल , कल्सुम पत्नी स्वर्गीय पप्पू , अजीम पुत्र गुलाम हुसैन , मोहम्मद कासिम पुत्र पुत्र इकरार निवासी फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार किया है  | एसपी ग्रामीण राजकुमार ने अग्रवाल ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी  में एनपीएस के मामले  में दो  अलग अलग घटनाओं में  पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है , जिनके पास से अंतरराष्ठ्रीय बाजार में 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की स्मैक के साथ एक लाख पंद्रह हजार का कैश बरामद हुआ है  | पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि यह कहा से खरीदकर लाते थे और कहा बेचते थे | इस बात का सत्यापन कराया जा रहा है | 

Share this story

Related posts

डॉ. विवेक भारती ने सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार संभाला|

R K Bharadwaj

ऑनलाइन अपराधों का बढ़ता खतरा: अपनी निजी जानकारी किसी से नहीं साझा करें

R K Bharadwaj

भाखड़ा में सिंचाई पानी को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन

R K Bharadwaj

Leave a Comment