Rama Times
शहरस्पेशल स्टोरी

पुलिस की कार्रवाई, 24 घंटे में चोरी के मामले में 3 युवक गिरफ्तार |

शहर डबवाली थाना पुलिस ने मात्र 24 घंटों में चोरी की वारदात सुलझाते हुए तीन युवकों को दबोचा*  ।

 *पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशान देही पर चोरीशुदा 60 हजार रुपये की राशि बरामद ।*

सिरसा  ……… पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए  जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंडी डबवाली स्थित कबीर बस्ती में एक घर से हुई 60 रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मात्र 24 घंटों में गिरोह के तीन सदस्य को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान  कर्ण पुत्र सोमी निवासी वार्ड नंबर 6 मंडी डबवाली,राजन पुत्र राजेश व छोटू पुत्र केसरा राम निवासियान  कबीर बस्ती मंडी डबवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि बीती 13 अप्रैल को रेशमा पत्नी पवन कुमार निवासी कबीर बस्ती मंडी डबवाली की शिकायत शहर डबवाली थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।थाना प्रभारी ने बताया कि शहर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा 60  हजार रुपये की राशि बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। शहर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि गिरफ्तारी किए गए अपराधियों का अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ।

Related posts

सुशील गुप्ता व अशोक तंवर दिल्ली पुलिस की हिरासत में |

R K Bharadwaj

3 करिश्माई खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम चयन में बड़ा विवाद!

R K Bharadwaj

मुख्य विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन एडीओसी को सौंपा

cradmin

Leave a Comment