सिरसा । 9 नवंबर 1991 को आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए सिरसा निवासी एवं डेरा जगमालवाली के प्रेमी शहीद जगदेव सिंह को आज उनके बनाए गए चौक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए शहरवासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में डेरा जगमालवाली के प्रेमी भी पहुंचे और उनके द्वारा लोगों की जाने बचाए जाने पर मुक्त कंठ होकर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे देशवासियों की सेवा के लिए ऐसे देश सेवक विरले ही पैदा होते हैं । इस अवसर पर डेरा जगमालवाली की सिरसा समिति के प्रधान गंगाराम गुप्ता व शहीद जगदेव सिंह के परिजन भी मौजूद थे । बता दें कि इस आंतकवादी हमले में सिरसा के 14 लोगों की गोलीबारी के कारण हत्या हो गई थी।