हनुमानगढ़।डॉ अम्बेडकर महिला शक्ति द्वारा मंगलवार वार्ड 10 स्थित अम्बेडकर पार्क में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंति समारोहपूर्वक मनाई गई।समिति के कमला देवी ने बताया कि एससी,एसटी व ओबीसी समाज के दबे-कुचले, वंचित और अनुसूचित जाति के तबके लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने उल्लेखनीय कार्य किये जिसे देखते हुए 1888 में मुंबई में एक विशाल जनसभा में उस समय के एक प्रख्यात समाजसेवी राव बहादुर विट्ठलराव कृष्णाजी वान्देकर ने उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी थी तब से उनके नाम के आगे बताया कि महात्मा महात्मा जोड़ा जाने लगा।उन्होंने बताया कि दबे कुचले समाज के उत्थान के लिए महात्मा फुले द्वारा किये गए कार्यो व संघर्ष की बदौलत ही वर्तमान में एससी एसटी समाज के लोग सर उठाकर स्वतंत्रता का जीवन जी रहे है।इस दौरान भंते नागवंश,अम्बेडकर नवयुवक संघ के तहसील अध्यक्ष नारायण नायक ,राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ माहोर,जिला अध्यक्ष मनसुख जीत सिंह बंगा,हेमचंद,पार्षद सुलोचना रमेश कंडा,मानसिंह, श्रीराम राजेंद्र कटारिया, पूरण, पूर्व पार्षद कमला रानी,रजनी,शांति,फूली, कमला देवी,मंजू देवी,मिंदर सोमा देवी लक्ष्मी देवी, विमला देवी आदि मोजूद थे।