Rama Times
crimeशहरस्पेशल स्टोरी

सार्वजनिक स्थानों व सड़क किनारों पर महफिल सजा कर जाम छलकाने वालें अब पुलिस के रडार पर |

सिरसा……….. सार्वजनिक स्थलों तथा सड़क किनारों पर महफिल सजा कर जाम छलकाने वाले अब पुलिस के पुरी तरह रडार पर आ गए हैं। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने  जिला के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्दश दिए है कि सार्वजनिक स्थलों ,सड़क किनारों पर गाड़ियों में बैठकर विभिन्न प्रकार का नशा करने वालों  तथा सरेआम सड़क किनारे रेहडियो पर शराब पीने तथा पिलाने वालों के खिलाफ सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कर कड़ी कानूनी कार्रवाई  करें । उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुंगदड़ बाजी कर शांति भंग करते हुए पाए जाए उनके खिलाफ भी संबंधित थानों में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सार्वजनिक स्थलों व सड़क किनारों पर शराब पीने के बाद शराबी लोगों के द्वारा जहां शोर गुल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से उस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है । पुलिस प्रशासन को कई बार आम जनता से भी यह शिकायत मिलती है कि सार्वजनिक स्थानों और चौक- चौराहों पर शराब पीने वालों की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखा गया है कि खुले में शराब पीने वालों के लिए चौक चौराहे,सड़क किनारे नाले पर बने पुल,स्टेडियम का इलाका पसंदीदा जगह मानी जाती है,अब इस स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी । पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सांय के समय शहर,कस्बों तथा गांव में सड़क किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर पैनी नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया है कि पीसीआर,राईडर तथा पैदल गश्त को तेज किया जाए तथा अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने व पिलाने वालों तथा हुंगदड़ बाजी कर शांति भंग करने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें । जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से भी आहवान किया गया है कि सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने व पिलाने वालों के बारे में पुलिस को निसंकोच होकर सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related posts

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर हंगामा: कोर्ट के बाहर प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज, एक की मौत की आशंका

R K Bharadwaj

**नीति आयोग की बैठक में ममता की अप्रत्याशित उपस्थिति, विपक्षी नेताओं का बहिष्कार जारी**

R K Bharadwaj

शीर्षक: पनवेल में पानी की समस्या हल, डेहरंग डैम ओवरफ्लो होने से राहत

R K Bharadwaj

Leave a Comment