Rama Times
crimeनेशनलस्पेशल स्टोरी

कोलकाता रेप-मर्डर केस: पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय का झूठ बेनकाब, सीबीआई की जांच में हो रही कड़ी पूछताछ |

नई आर्टिकल:

कोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सीबीआई ने अपनी जांच का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार को संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाला टेस्ट) किया गया, जिसमें वह घबराया हुआ और परेशान नजर आया। टेस्ट के दौरान दो घंटे की लंबी पूछताछ में उसने कई सवालों के जवाब झूठे दिए, जिससे सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई।


सीबीआई की टीम ने कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में संजय रॉय का यह टेस्ट किया, जहां उसे रखा गया है। टेस्ट के दौरान दो सीबीआई अधिकारियों के साथ-साथ एक जेल अधिकारी भी मौजूद थे। इस पॉलीग्राफ टेस्ट का मकसद मामले की तह तक पहुंचना और संजय रॉय के दावों की सच्चाई को उजागर करना था।

वहीं, सीबीआई की जांच आरजी कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी तेज हो गई है। संदीप घोष से आज लगातार 10वें दिन पूछताछ की जा रही है। सीबीआई ने पहले ही उनके ठिकानों पर छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनसे भ्रष्टाचार के अहम सबूत मिले हैं। इस मामले में संदीप घोष समेत अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसता जा रहा है।

सीबीआई की टीम ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है और आगे भी जांच जारी रहेगी। पॉलीग्राफ टेस्ट के नतीजे सीबीआई को इस जटिल केस की गुत्थी सुलझाने में मदद करेंगे।

Related posts

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘डेब्यू’ करेगी पूरी टीम इंडिया, शुभमन गिल की कप्तानी में नए सितारों का जलवा

R K Bharadwaj

आज का राशिफल: 29 जून 2024 – जानिए आपकी किस्मत का हाल

R K Bharadwaj

हरियाणा चुनाव: जाट वोटर्स पर भाजपा की नजर, RLD के साथ गठबंधन की तैयारी |

R K Bharadwaj

Leave a Comment