Rama Times
कैरियरगैजेटशहरस्पेशल स्टोरी

सहारा क्लब ने बैसाखी लंगर पर सेवादारों को सम्मानित किया |

सहारा क्लब द्वारा बैसाखी लंगर के समापन पर सेवादारों का सम्मान

 रामां मंडी, 15 अप्रैल (तरसेम सिंगला)-दी  रामां सहारा वेलफेयर क्लब द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित 34वें बैसाखी लंगर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर  क्लब की ओर से लंगर के आयोजन में सेवाएं देने वाले सेवादारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष डॉ सोहन लाल कल्याणी व उपाध्यक्ष सुरेश कंसल एडवोकेट ने कहा कि लंगर के आयोजन के लिए जहां विगत 34 वर्षों से दानदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है, वहीं लंगर सेवा करने वाले सेवादार भी अधिक से अधिक सेवा कार्य कर रहे हैं, जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि दानवीर गोल्डी माहेश्वरी और विक्की माहेश्वरी ने दानराशि, मदन बंसल ने टेंट की , जग्गा सिंह ने साउंड एंड पंखों की , ज्ञान चंद वंगी सजावट की  हर प्रोजेक्ट में उन्हें निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा विक्रांत गोयल एडवोकेट, तरसेम बंसल, पुनीत बंसल, सुरेश जग्गा, सुखदेव टेलर, सतीश कुमार, बूटा सिंह, विशाल गोयल, अशोक सेतिया, भरत सुखलधी, मनजीत सिंह असीजा आदि उपस्थित थे ।

Related posts

सुशील गुप्ता व अशोक तंवर दिल्ली पुलिस की हिरासत में |

R K Bharadwaj

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022

R K Bharadwaj

सिर्फ चालान करना उद्देश्य नही, ये गलत आदतें बदलनी चाहिये — एडीजीपी|

R K Bharadwaj

Leave a Comment