सोमालिया के किसमायो शहर में रविवार देर रात आतंकियों ने किसमायो होटल पर हमला कर दिया। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई। 47 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पहले एक धमाका हुआ और फिर फायरिंग शुरू हो गई। होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली। पुलिस ने बताया कि सभी आतंकी मारे गए हैं। इस्लामी आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- जिस होटल में धमाका हुआ वो एक स्कूल के पास था। हमले में कुछ स्टूडेंट्स भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा- विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से टकराई और जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद तीन हमलावरों ने होटल में हमला कर दिया .
previous post