Rama Times
खेती किसानीशहरस्पेशल स्टोरी

भाखड़ा में सिंचाई पानी को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन

हनुमानगढ़। श्रीगंगानगर किसान मजदुर संघर्ष समिति अगुवाई में सोमवार किसानो ने  जंक्शन स्थित सिंचाई विभाग में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया।किसानो ने बताया कि  9 मई 2022 में भाखड़ा के किसानो द्वारा किए गए बड़े आंदोलन में चीफ अमरजीत मेहरडा द्वारा सरकार से वार्ता कर 2023 में किसानो को आईजीएनपी की बंदी के दौरान  सरहिंद फीडर के रास्ते 850 क्यूसेक सिंचाई पानी दिए जाने का लिखित समझोता किया । जिसके लिए किसान 13 मार्च 2023 को भी सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ इकट्ठे हुए और 17 अप्रैल 2023 को फिर से चीफ अमरजीत मेहरडा को अपना किया वादा याद करवाने के लिए एकत्रित हुए। किसानो ने मिल बैठ कर सभा की अपने विचार रखे और चीफ के आमंत्रण पर किसानो का प्रतिनिधि  मंडल संतवीर सिंह मोहनपुरा के नेतृत्व में चीफ से मिला। जिसमे चीफ ने स्वीकारा कि किए गए वादे अनुसार प्रयास किए जा रहे हैं 25 अप्रैल 2023 को आईजीएनपी का कट बंद करना शुरू होगा और जल्दी ही पानी दिया जाएगा लेकिन संतवीर सिंह ने कहा कि 850 क्यूसेक पानी से रेगुलेशन पूरा नहीं होगा आप अपने किए हुए वादे से भी लेट हैं और अब 1200 क्यूसेक पानी देकर किसानो की 2 बारी लगवाई जाए और कटाव बंद करने के लिए अगर हमारी यानी किसानो की तरफ से यदि सहायता चाहिए तो मिल जुल कर जेसीबी से सहायता भी कर सकते हैं ।समिति के  हनुमानगढ़ पर्वकता कुलदीप चहल ने बताया कि 25 अप्रेल को यदि फिर से किसानो के साथ वायदा खिलाफी की गयी तो किसानो का एक जत्था  टीम बनाकर कट वाली जगह का  निरीक्षण करेगा अगर प्रशासन के द्वारा सुचारू रूप से काम किया गया तो ठीक हैं अन्यथा किसी भी परकार से वादाखिलाफी का अंदेशा हुआ  तो 26 अप्रैल को बड़ा आंदोलन होगा । इस दौरान प्रवक्ता,विक्रमजीत सिंह शेरगिल,रणदीप भंगू,गगनदीप सिंह सिद्धू, रोजपाल सिंह,जयदेव सहारण, सुखदेव सिंह रमाना,अमरजीत सिंह, जगवीर सिंह,रोशन सिंह, परगट सिंह, बोहड़ सिंह,जगदीश राहड़,कृष्ण लाल मास्टर लालगढ़, कुलदीप सिंह चहल आदि शामिल रहे।

हनुमानगढ़।आल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के 132 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में शाखा सचिव दलीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के जिला अध्यक्ष रामरख मीणा,सीएचआई श्रीगंगानगर दीपक सिंह मीणा, एसएसई डब्ल्यू एचएमएच सुनील कुमार दायमा, स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह,राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिला अध्यक्ष मनसुखजीत सिंह बंगा, मजबी सिख महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह धारीवाल,सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता लखपत राय मेहरड़ा,एसएसई टीआरडी मयंक अग्रवाल,आदिवासी मीणा समाज के संगठन मंत्री विनोद मीणा,चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार मीणा,नारायण नायक ने अतिथि के रूप में भाग लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ भंते परज्ञासागर ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को अपने बच्चो को उच्चशिक्षित करने व सामाजिक बुराइयों के त्याग कर पिछड़े तबके के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया जिससे कि बाबा साहेब के मिशन को आगे ले जाया सके।वक्ताओं ने कहा कि जब तक हम एकजुट व संगठित होकर कार्य नही करेंगे तन तक बाबा साहेब के सपनो को पूरा नही कर सकते।कार्यक्रम में शिक्षा,खेलकूद, समाजसेवा, राजकीय सेवाओ में चयनित सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाले व समाज के वरिष्ठजनों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।शाखा सचिव दलीप कुमार मीणा, शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार,मुकेश कुमार,कोषाध्यक्ष सहीराम,पूर्ण सिंह दिसोदिया,ब्रिजमोहम मीणा,मगन मीणा आदि द्वारा अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।छोटेलाल ग्रुप द्वारा भजनों के माध्यम से बाबा साहेब का गुणगान किया गया।कार्यक्रम में कमला देवी,पूर्ण सिंह माड़ैया,हेमचंद माड़ैया,मदन लाल मीणा,कप्तान सिंह,धर्मपाल,दिनेश कुमार,सोहानी राव आदि मौजूद थे।

Related posts

शहीद जगदेव सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके परिजन एवं डेरा जगमालवाली के प्रेमी।

R K Bharadwaj

मादक पदार्थो की तस्करी में महिलाओं की एंट्री , फतेहगंज में पुरुष तस्करों के साथ महिला तस्कर भी गिरफ्तार 

cradmin

प्रिंस तेवतिया के कत्ल के बाद दिल्ली में ‘खूनी खेल’ का खतरा, क्या अताउर रहमान लेंगे ‘नए डॉन’ का अवतार?

R K Bharadwaj

Leave a Comment