Rama Times
बाजारशहरस्पेशल स्टोरी

सिर्फ चालान करना उद्देश्य नही, ये गलत आदतें बदलनी चाहिये — एडीजीपी|

 

   एडीजीपी ने स्वयं सीलिंग प्लान के तहत पुलिस की कार्यशैली को चैक किया ।

                                                    

आज दिनांक 10.04.2023 को श्री श्रीकांत जाधव, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, के निर्देशन में पूरे हिसार मंडल में पुलिस ने सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की । सीलिंग प्लान आज सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संपूर्ण हिसार मंडल में लगा कर सभी प्वाइंटों पर पुलिस ने मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों को चैक किया । पुलिस द्वारा इस प्रकार के सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व सड़क पर होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए लगाया जाता है । एडीजीपी के निर्देशन में पुलिस की तैयार कार्यशैली व तत्परता में निखार करते हुए एक सूचना पर मात्र 10 मिनट में हिसार मंडल को नाकेबंदी कर सील किया जा सकता है।  एडीजीपी मंडल ने स्वयं जिला हिसार के आस-पास के नाकों को चैक किया व पुलिस अधिकारियों से बातचीत की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये की सीलिंग प्लान का मतलब चालान तक सिमित नहीं लोगो की मानसिकता मे बदलाव  की  जरूरत है,  लोगों को अधिक से अधिक जागरुक भी किया जाना चाहिए  ताकि सभी अपनी सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिये अपने- अपने स्तर पर निष्ठा से प्रयास करे।

                                           एडीजीपी हिसार, रेंज हिसार, श्री श्रीकांत जाधव के कुशल नेतृत्व में चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए मंडल पुलिस ने चार घंटों के दौरान अपने अपने प्वाईटो व नाको पर आने-जाने वाले 10921 वाहनों की चेकिंग करते हुए सड़क पर लापरवाही व सडक नियमों की पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मंडल के पांचों जिलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 1283 चालान किए जिनमें बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना ड्राईविंग लाईसेन्स के वाहन चलाना, रेड लाइट क्रॉस करने व ओवर स्पीड मे वाहन चलाने के चालान शामिल है । मंडल पुलिस द्वारा किए गए चालानों में से जिला हिसार द्वारा 253 चालान, पुलिस जिला हांसी द्वारा 153 चालान, जिला पुलिस जींद द्वारा 204 चालान, जिला सिरसा में 291 चालान व जिला फतेहाबाद में 382 चालान किए गए है  ।

जिला पुलिस सिरसा द्वारा 3 भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है व 11 आरोपियों से 60100 रुपये बरामद करते हुए उनके खिलाफ जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।

 

जिला पुलिस फतेहाबाद द्वारा मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों से 21 दुर्लभ प्रजाति के तोते बरामद किए गए है । इससे पहले भी 02 दुर्लभ प्रजाति के पक्षी बरामद किये गये थे ।

 

 पुलिस जिला हांसी के द्वारा 21 ग्राम सुल्फा बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है व  हांसी पुलिस द्वारा 02 अन्य मामलों में वांछित अपराधियों को  भी गिरफ्तार किया गया है ।

 

Related posts

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी ‘उलझ’, गुलशन देवैया ने कही ये बातें

R K Bharadwaj

NIT पटना में छात्रा की आत्महत्या से मचा हंगामा, सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र

R K Bharadwaj

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ ग्रामीण की मौत।

cradmin

Leave a Comment