Rama Times
राजनीति

एचएयू के 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर कुलपति ने की रिव्यू मीटिंग, बन रही है तैयारियों का विस्तारीकरण

20 अप्रैल,23
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में 865 स्नातकों को उपाधियां व 124 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। दीक्षांत समारोह हरियाणा के माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में होगा, जिसमें देश की माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु जी मुख्यातिथि होंगी व दीक्षांत संभाषण देंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अति विशिष्ट अतिथि होंगे व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल विशिष्ट अतिथि होंगे। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने फ्लैचर भवन के सभा कक्ष में दीक्षांत समारोह से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर गठित 27 कमेटियों के सदस्यों की मीटिंग ली, जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर रिव्यू किया गया, साथ ही दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष सहित कमेटी के कन्वीनर, को-कन्वीनर को उचित-दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, एसवीसी कपिल अरोड़ा भी मौजूद थे।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि उपाधियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से 307 लडक़े तथा 558 लड़कियां है। दीक्षांत समारोह में कोविड संबंधित नए नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर 22 व 23 अप्रैल को विश्वविद्यालय में कार्यदिवस घोषित कर दिया गया है ताकि तैयारियों में कोई बाधा न आए।
कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल ने गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएचडी के 7 विद्यार्थियों को डॉ. वी.डी कश्यप गोल्ड मेडल, 7 विद्यार्थियों को डॉ. आर.एन. पाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, 3 विद्यार्थियों को डॉ. सविता सिंगल गोल्ड मेडल, 2 विद्यार्थियों को प्रो. रतन लाल गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जबकि सिल्वर जुबली गोल्ड मेडल फार वुमन 7 विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। परास्नातक व डॉक्टरेट उपाधि लेने वाले 22 विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी लेवल गोल्ड मेडल दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि परास्नातक में 7 विद्यार्थियों को डॉ. श्रीमति सरोज कश्यप गोल्ड मेडल, 7 विद्यार्थियों को डॉ. रामधन सिंह गोल्ड मेडल, 6 विद्यार्थियों को डॉ. एस.डी. निझावन गोल्ड मेडल, 7 विद्यार्थियों को डॉ. एस.आर. व्यास गोल्ड मेडल व 5 विद्यार्थियों को डॉ. एस.बी. फौगाट मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार स्नातक स्तर पर 31 विद्यार्थियों को एचएयू मेरिट गोल्ड मेडल, 7 विद्यार्थियों को ए.एल. फ्लैचर गोल्ड मेडल, 3 विद्यार्थियों को इंटरनेशनल वुमन ईयर 1975 गोल्ड मेडल व डॉ. पी.एस. लांबा गोल्ड मेडल 3 विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।

Related posts

04-04-2023..मंगलवार|

R K Bharadwaj

सुशील गुप्ता व अशोक तंवर दिल्ली पुलिस की हिरासत में |

R K Bharadwaj

रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर हुआ नीचे: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा करेंगे सिरसा-फतेहाबाद का दौरा! (रविवार को 42 हजार क्यूसेक पानी रिकॉर्ड हुआ)

R K Bharadwaj

Leave a Comment