OnePlus का OnePlus Nord CE 3 Lite मिडरेंज स्मार्टफोन कहा जा रहा है जो कि 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी आए दिन इस फोन को लेकर कोई न कोई खुलासा कर रही है। OnePlus Nord CE 3 Lite के मेन स्पेसिफिकेशंस को लेकर एक-एक करके ब्रैंड की ओर से पर्दा उठाया जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इसकी बैटरी और कलर वेरिएंट्स को लेकर टीजर जारी किया था। अब नए अपडेट में इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में पोस्टर टीज किया गया है।
Nord CE 3 Lite को 108MP कैमरा के साथ टीज किया गया है। यहां इसके कैमरा फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 108 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 3X जूम भी होगा। टीजर में देखा जा सकता है कि कैमरा के लिए दो कटआउट रिंग्स कंपनी ने दिए हैं। ऊपर वाले कटआउट में मेन कैमरा देखा जा सकता है, जबकि नीचे वाले कटआउट में दो कैमरा दिए गए हैं। सेकंड मॉड्यूल में मेक्रो शूटर देखने को मिलेगा, जिसका इशारा कंपनी ने इस टीजर में भी दिया है। इन दोनों कैमरा मॉड्यूल्स के बीच में दाहिनी तरफ LED फ्लैश दिया गया है।
₹ 18,999 (एक्सपेक्टेड प्राइस )
|
|
|
|
विस्तार योग्य आभासी राम बॉक्स से बाहर 8जीबी रैम और 8जीबी तक एक्सपैंडेबल वर्चुअल रैम के साथ परफॉरमेंस स्लेज। बड़ा डब्ल्यू |