Rama Times
बॉलीवुड

फैमिली साथ पूजा करते नजर आए SRK

पूरे देश में दिवाली का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। इस बीच शाहरुख खान का एक थ्रोबैक दिवाली वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख के साथ आर्यन खान, गौरी और सुहाना भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आर्यन और सुहाना बहुत छोटे दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन लोगों के साथ एक पंडित जी भी हैं, जो उनके घर मन्नत में दिवाली पूजा करा रहे हैं। इस वीडियो में गोरी कहती हैं, ‘मेन पूजा आर्यन ही करेगा।’ वहीं शाहरुख, पंडित जी से कहते हैं, ‘आर्यन को गायत्री मंत्र आता है, मुख्य पूजा यही करेगा।’इसके आगे शाहरुख कहते हैं, ‘बच्चों को भगवान के बारे में पता होना चाहिए, चाहे फिर वो हिंदू भगवान हों या फिर मुस्लिम। गणेश और लक्ष्मी जी के पास में ही हमारे पास कुरान भी है। हम सब साथ में हाथ जोड़ते हैं, मेरा बेटा गायत्री मंत्र कहता है, और मैं बिस्मिल्लाह कहता हूं।’

Related posts

“लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 10 टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर, मूसेवाला के मैनेजर का भी नाम सामने आया; गैंगस्टर ने खुद कबूला अपराध की घोरता!”

R K Bharadwaj

मणिपुर हिंसा: 23 हजार दू मैतेई चाहते हैं ST दर्जा, भड़के ईसाई आदिवासी, लोगों ने डरकर छोड़े अपने घर

R K Bharadwaj

जान्हवी ने साड़ी पहनकर लूटी महफिल

R K Bharadwaj

Leave a Comment