Rama Times
बॉलीवुड

रिलीज हुआ किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर:ड्रामा, एक्शन, रोमांस से भरपूर है सलमान खान की फिल्म, ईद पर होगी रिलीज|

 

 

 

 

किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरपूर है। ट्रेलर में एक बार फिर भाईजान को अपने प्यार के लिए जबरदस्त एक्शन करते देखा गया। वहीं पूजा हेगड़े के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है। कुल मिलाकर ये फिल्म एक कंप्लीट एक्शन लव स्टोरी है।

फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम जैसे कई स्टार्स हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म ईद 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाली है।

Related posts

“लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 10 टारगेट में सलमान खान सबसे ऊपर, मूसेवाला के मैनेजर का भी नाम सामने आया; गैंगस्टर ने खुद कबूला अपराध की घोरता!”

R K Bharadwaj

जान्हवी ने साड़ी पहनकर लूटी महफिल

R K Bharadwaj

सैफ अली खान का ‘देवरा’ में भैरा के रूप में धमाकेदार लुक: नए अवतार में दिखे छोटे नवाब, फैंस हुए हैरान

R K Bharadwaj

Leave a Comment