Rama Times
शहर

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध |

सिरसा(रा.न्यूज़)  : — पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े

प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि निष्पक्ष व

स्वतंत्र चुनाव कराना जिला पुलिस की पहली प्राथमिकता है ।सुरक्षा

प्रबंधों के बारे में  मीडिया से रूबरू होकर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ

अर्पित जैन ने बताया है कि जिला पुलिस के करीब 2500 पुलिस जवान व अधिकारी

सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में 388

स्थानों पर कुल 929 बूथ बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 73 बूथ

संवेदनशील जबकि 65 बूथ अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि

पंचायत चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पुलिस

अधीक्षक कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अमित

जैन ने बताया कि बुथो के अलावा संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर

अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन गांव

को सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हित  किया गया है ,जहां पर अतिरिक्त पुलिस

बल तैनात किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी

करने वाले असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने बताया कि

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने -अपने क्षेत्र के

व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल, पेट्रोल पंपो तथा अन्य स्थानों पर लगाए

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज माध्यम से संदिग्ध  किस्म के लोगों पर पर पैनी

नजर रखें।पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों

को निर्देश दिए गए हैं कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका

सहयोग लिया जाए तथा गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा

जाए। जिला पुलिस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों से पंचायत

चुनाव पूरी को पूरी तरह निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए संपर्क

किया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत  चुनाव के दौरान कुल

90 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके

अलावा 4 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है,जो चुनाव के दौरान किसी भी

प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करेगी। इसके अलावा ए एसपी तथा

डीएसपी के नेतृत्व में दो अलग से टीमें बनाई गई है ,जो समूचे जिले में

चुनाव के दौरान निगरानी करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव के दौरान

किसी भी प्रकार के नशे का सप्लाई करने वाले तस्करों पर शिकंजा कसने के

लिए जिला के सीआईए स्टाफ तथा नारकोटिक्स सेल की विशेष टीमें तैनात रहेगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि जिला के सभी थाना प्रभारियों को

स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी हथियार

शीघ्र अति शीघ्र संबंधित थाने में जमा करवाना सुनिश्चित करें  पुलिस

अधीक्षक ने बताया कि जो व्यक्ति अपने हथियार जमा नहीं कराया उनके खिलाफ

कानूनी कार्रवाई कर उनका लाइसेंस रद्द कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि

जिला की सीमाएं पंजाब व राजस्थान राज्य के साथ लगती है ,इसलिए जिला पुलिस

की तरफ से बॉर्डर एरिया पर नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा  जिला की सीमा

के अंदर भी अतिरिक्त  नाकाबंदी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि

सीमावर्ती राज्य पंजाब और राजस्थान के साथ लगते जिलों के पुलिस अधीक्षकों

के साथ बैठक कर निर्णय लिया गया है कि  पंजाब और राजस्थान पुलिस की तरफ

से  भी नाके लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि चुनाव

से 72 घंटे पहले जिला के साथ लगती राजस्थान और पंजाब सीमा को पूरी तरह से

सील कर दिया जाएगा।

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं:

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मीडिया से रूबरू होकर सुरक्षा प्रबंधों

की दी जानकारी ।

 

हथियार जमा न करवाने वाले असला धारकों के खिलाफ  सख्त कानूनी कार्रवाई कर

उनके लाइसेंस रद्द करवाए जाएंगे : पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन।

 

 

 

Related posts

हनुमानगढ़: अम्बेडकर पार्क में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, डॉ अम्बेडकर महिला शक्ति द्वारा किया गया समारोह|

R K Bharadwaj

देश-दुनिया में श्रद्धा भावना, नई उमंग, जोश व मानवता भलाई कार्य कर मनाया गया साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का 131 वां जन्मदिवस|

R K Bharadwaj

भाजपा अनुसूचित मोर्चा से जिला मीडिया प्रभारी बने वीरेंद्र दिवाकर

cradmin

Leave a Comment